महासमुंद
राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर स्थित सांकरा ग्राम से झगरेनडीह के लिए स्वीकृत सड़क बनने से 27 ग्राम के रहवासियों के लिए अब आवागमन सुगम हो गया है। उन्हें अब विकासखण्ड मुख्यालय पिथौरा जाने के लिए कम समय लगता है और इससे लगभग 17 किलोमीटर का फासला कम हो गया है। इससे समय और पैसे की बचत हो रही है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री चंद्रहास जांगड़े ने बताया कि योजना के तहत जिले के विकासखण्ड पिथौरा के महत्वपूर्ण सड़क नेशनल हाईवे 53 सांकरा से झगरेनडीह तक 9 करोड़ 21 लाख 33 हजार लागत की कुल 15.48 किलोमीटर सड़क निर्माण राज्य शासन द्वारा स्वीकृत किया गया। यह सड़क वर्ष 2021 में बनकर तैयार हो गया। सड़क के पूर्ण होने से विकासखण्ड पिथौरा के 27 ग्रामों में रहने वाले लगभग 30 हजार ग्रामीणों को सीधा लाभ हुआ है। अब उन्हें विकासखण्ड मुख्यालय जाने के लिए कम समय और कम दूरी तय करना पड़ता है।
सड़क निर्माण से जिन गांवों को प्रत्यक्ष लाभ हुआ है उनमें ग्राम बम्हनी, केसरपरु, ठेलकोदादर, नरसैयापालम, आरंगी, जाड़ामुड़ा, बैतारी, जबलपुर, पथरला, राजपुर, भीखापाली, रामपुर, बरनईदादर, नायकटडा, देवगढ़ पिरदा कटेल, बंजारीडीपा, बिजेमाल, झगरेनडीह, परधिया सरायपाली, झगरेनडीह टुकड़ा, सांकरा, भतकुंडा, बड़ेटेमरी, देवसराल एवं पिरदा ग्राम शामिल है। यहां के ग्रामीणजन बताते है कि उन्हें पहले बसना होते हुए पिथौरा मुख्यालय जाना पड़ता था। जिससे ग्रामीणों को ज्यादा समय लगता था साथ ही ज्यादा ईंधन की खपत होती थी। अब सांकरा से झगरेनडीह सड़क मार्ग के बनने से वे सीधे पिथौरा मुख्यालय पहुंचते है।