इज्तिमा पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने डीआरएम नें किया भोपाल स्टेशन का निरीक्षण
भोपाल। दिनांक 08 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले “आलमी तबलीगी इज्तिमा” के लिए रेलवे द्वारा किये जा रहे प्रबन्ध का जायजा लेने डीआरएम श्री देवाशीष त्रिपाठी नें आज दिनांक 01.12.2023 को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भोपाल स्टेशन का निरीक्षण किया एवं श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिये स्टेशन पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बंध में अधिकारियों से चर्चा की।
डीआरएम नें श्रद्धालुओं के लिये आवश्यकतानुसार भोपाल स्टेशन पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर, आरक्षण कार्यालय में विशेष काउंटर खोलने, श्रद्धालुओं के रूकने के लिए टेन्ट/पंडाल लगाने के साथ साथ स्टेशन एवं प्लेटफॉर्मो पर उदघोषणा एवं गाड़ियों की जानकारी प्रदान करने तथा साफ-सफाई सुनिश्चित करने, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने तथा समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रंबन्धक श्री सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (विद्युत) श्री अजय कुमार माथुर, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त (रेल सुरक्षा बल) श्री प्रशांत यादव सहित अन्य रेल अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।