जिम्नी की छुट्टी करने 15 अगस्त को आ रही 5-डोर महिंद्रा थार
मुंबई .
महिंद्रा इस साल स्वतंत्रता दिवस पर महिंद्रा थार 5-डोर को ग्लोबली अनवील कर देगी। यह चौथी बार होगा, जब महिंद्रा 15 अगस्त को एक नया मॉडल अनवील करेगी। बता दें कि 2020 में नई थार ने अपनी ग्लोबल शुरुआत की थी। इसके बाद XUV700 का वर्ल्ड प्रीमियर 2021 में हुआ और पिछले साल इसकी ईवी कॉन्सेप्ट मॉडल को यूके में अनवील किया गया था। इस साल 15 अगस्त के दिन महिंद्रा का इवेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा, जहां जिम्नी को टक्कर देने वाली महिंद्रा थार 5-डोर को अनवील किया जाएगा। उम्मीद है कि इसकी बिक्री भारत में अगले साल शुरू हो जाएगी।
साउथ अफ्रीका में क्यों हो रहा ये इवेंट?
महिंद्रा थार को ग्लोबल बाजार में अनवील किया जा रहा है। कंपनी महिंद्रा थार को दक्षिण अफ्रीका में इसलिए अनवील करने वाली है, क्योंकि थार के लिए साउथ अफ्रीका बड़ी मार्केट होने वाली है। साउथ अफ्रीका में महिंद्रा की 1996 से मौजूदगी है और हाल ही में कंपनी के कारोबार में तेजी देखी गई है। इस वजह से कंपनी 5-डोर थार को दक्षिण अफ्रीका में अपनी एसयूवी लाइन-अप में पेश करना चाह रही है, जहां वह वर्तमान में एक्सयूवी300, एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो-N बेचती है।
5-सीटर सिटिंग ऑप्शन होगा
महिंद्रा थार 5-डोर में 3-डोर थार के समान 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। 5-डोर थार जिम्नी की 3,985mm लंबाई से काफी बड़ी होगा और चौड़ी भी होगी। जिम्नी और 3-डोर थार के 4-पैसेंजर लेआउट की तुलना में 5-डोर थार में 5-सीटर सिटिंग ऑप्शन होगा। इसकी लंबाई को देखकर लगता है कि इस एसयूवी में थ्री-लाइन भी देखने को मिल सकता है।
इसमें मिलेगा 1.5-लीटर डीजल इंजन
महिंद्रा थार में 3-डोर डिजाइन देखने को मिलेगी, लेकिन रियर डोर अलग होगा। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन देखने को मिलेगा। अपनी शुरुआत के बाद 5-डोर थार 2024 में किसी समय भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और सीईओ (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने पुष्टि की थी।