5 महीनों में 38.48 लाख श्रद्धालुओं ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन
कटड़ा
मां भगवती के दरबार में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु नमन के लिए पहुंचते हैं। इस वर्ष पहले 5 महीनों के दौरान 38.48 लाख श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले महीनों में यह आंकड़ा और बढ़ेगा।
पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार जनवरी माह में 5,24,189 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के समक्ष हाजिरी लगाई थी। वहीं फरवरी माह में 4,14,432, मार्च माह में 8,94,650 श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में नमन किया तो वहीं अप्रैल माह में 10,18,540 श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में हाजिरी लगाई है। मई महीने के दौरान 9,95,773 श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में नमन कर आशीर्वाद लिया।
विदित रहे कि 2022 के दौरान 91.25 लाख श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था। वहीं मई माह की बात करें तो जारी मई माह में पिछले वर्ष की तुलना में 9,007 अतिरिक्त श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में हाजिरी लगाई है।