राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 3781 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
बड़वानी
मध्य प्रदेश राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय पर बनाये गये 12 केन्द्रों पर आयोजित की गई। उक्त परीक्षा में जिले के 4803 परीक्षार्थियों में से 3781 विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी है। जबकि 1022 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने भी राजकुमार खण्डेलवाल हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी एवं शासकीय कन्या हाईस्कूल बड़वानी मंे बनाये गये परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर, संयुक्त कलेक्टर सोहन कनाश को निर्देशित किया कि आयोग के हर दिशा निर्देश का पालन करते हुए परीक्षा सम्पन्न होनी चाहिए । इस दौरान परीक्षा दे रहे युवाओं के प्रवेश पत्र एवं उनका परिचय पत्र का मिलान, उनके चेहरे से अवश्य किया जाए। आयोग के दिशा निर्देश अनुसार किसी के भी पास मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक संसाधन सहित अन्य वस्तुएं न हो यह सुनिश्चित किया जाए। इन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल बड़वानी, रूकमणी एकेडमी बड़वानी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी, महामृत्युंजय कालेज आफ नर्सिंग बड़वानी, शासकीय हाई स्कूल पोस्ट आफिस के पास बड़वानी, शासकीय कन्या हाईस्कूल कारंजा बड़वानी, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल वनमण्डल के सामने बड़वानी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बावनगजा रोड़ बड़वानी, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक 2 बड़वानी, शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी तथा राजकुमार खण्डेलवाल स्मृति संस्थान हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी में परीक्षा आयोजित की गई।