दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 300 केस, केजरीवाल सरकार ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने गुरुवार 30 मार्च को यानी आज एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। दिल्ली में 6 महीने के बाद पहली बार एक दिन में 300 कोविड-19 के केस सामने आए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में 31 अगस्त 2022 के बाद पहली बार बुधवार 29 मार्च को एक दिन में 300 कोविड केस सामने आए हैं।
दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी रेट 13.89 प्रतिशत तक बढ़ गई है। कोरोना से दो मरीजों की एक दिन में मौत भी हो गई है। दिल्ली में 31 अगस्त 2022 को दो मौतों के साथ 377 मामले दर्ज किए गए थे। उस वक्त पॉजिटिविटी रेट 2.58 प्रतिशत थी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज करेंगे बैठक की अगुवाई दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, ऑक्सीजन व जांच के नोडल अधिकारी व एलएनजेपी समेत कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक मौजूद रहेंगे।