खेल

IPL 2024 में बदले हुए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी 3 टीमें

मुंबई

इंडियन प्रीम‍ियर लीग 2024 के इस बार के सीजन में कई टीमों में ख‍िलाड़‍ियों के स्तर पर तो बदलाव देखने को मिलेंगे ही, वहीं कई टीमों के कप्तान बदल सकते हैं. गुजरात टाइटंस के कप्तान अब शुभमन गिल हैं, जो हार्द‍िक पंड्या के मुंबई इंडियंस के पाले में जाने के बाद पहली बार कप्तानी संभालेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान ऋषभ पंत दोबारा संभाल सकते हैं. 

वैसे केकेआर ने अपनी टीम में सबसे बड़े बदलाव के तौर पर मेंटर के तौर गौतम गंभीर को वापस बुलाया है. गंभीर के नेतृत्व में ही KKR दो बार 2012 और 2014 में चैम्प‍ियन बना था. इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम में बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर फ‍िट नहीं थे.

ऐसे में उनकी जगह कप्तानी नीतीश राणा ने संभाली थी. नीतीश के नेतृत्व में KKR टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा था. KKR ने आईपीएल 2023 सीजन में 14 मैचों में से 6 मैचों में जीत दर्ज की थी, 8 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह कोलकाता की टीम 7वें नंबर पर रही थी. 

वहीं, दिल्ली कैप‍िटल्स की  टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में बहुत खराब प्रदर्शन रहा था. दिल्ली ने 14 में 5 मैचों में जीत दर्ज की थी. वह प्वाइंट्स टेबल में 10 में से 9वें नंबर पर रही थी. 2023 में दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेव‍िड वॉर्नर ने संभाली थी. ऋषभ पंत सड़क हादसे के कारण आईपीएल नहीं खेल पाए थे. 

श्रेयस की गैरमौजूदगी में नीतीश का 2023 IPL में ऐसा था प्रदर्शन 

KKR की कप्तानी पिछले सीजन में संभालने वाले नीतीश राणा ने 14 मैचों में 31.77 के एवरेज और 140.96 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे, वहीं 3 विकेट भी झटके थे. वहीं, श्रेयस अय्यर 2022 आईपीएल सीजन में कोलकाता की टीम में 12.25 करोड़ रुपए में शामिल किए गए थे. श्रेयस ने 2022 के आईपीएल के 14 मैचों में 30.85 के एवरेज और 134.56 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए थे. 

पंत की जगह 2023 में वॉर्नर ने संभाली कप्तानी 

ऋषभ पंत ने साल 2021 में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाली थी. दरअसल, उस सीजन में तब दिल्ली के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर इंजर्ड होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. फ‍िर 2022 में भी पंत को दिल्ली ने बतौर कप्तान रिटेन किया था. चूंकि 2023 आईपीएल से पहले ही पंत इंजर्ड हो गए थे, ऐसे में उनकी जगह कप्तानी डेव‍िड वॉर्नर ने संभाली थी. वॉर्नर ने पिछले सीजन के 14 मैचों में 36.86 के एवरेज और 131.63 के स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए थे. 

IPL 2023 में शुभमन ने बल्ले से काटा था गदर 

शुभमन गिल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने ऑरेन्ज कैप जीता था. गिल ने 17 मैचों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे. 24 साल के शुभमन गिल ने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था.

गिल ने आईपीएल करियर में अब तक 91 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.70 के एवरेज के साथ 2790 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए. उनका हाइएस्ट आईपीएल स्कोर 129 रन है. गिल ने अपने आईपीएल करियर में 273 चौके और 80 छक्के लगाए हैं. आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले गिल को गुजरात टाइटन्स ने 8 करोड़ रुपये में साइन किया था.

IPL 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन
मैच: 17
रन: 890 रन
औसत: 59.33
स्ट्राइक रेट: 157.80
शतक: 3
फिफ्टी: 4
चौके: 85
छक्के: 33 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button