झारखंड: गुमला में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया 3 लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव
गुमला
गुमला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। घटना कुछ देर पहले की है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में भाकपा माओवादी संगठन के तीन लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव मारा गया है। यह मुठभेड़ सदर थाना क्षेत्र के आंजनधाम जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले मड़वा जंगल के समीप में हुई है। राजेश पर झारखंड पुलिस ने दो लाख और एनआईए ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
तुंजो हुटार गांव का रहने वाला था राजेश
राजेश उरांव मूल रूप से घाघरा थाना के तुंजो हुटार गांव का रहने वाला था। पिछले कई सालों से पुलिस को राजेश उरांव की तलाश थी। राजेश कमांडर रंथू उरांव और लाज़िम अंसारी के दस्ते का सक्रिय सदस्य था। उस पर गुमला और लातेहार जिला के थानों में कई मामले दर्ज हैं। इसकी पुष्टि एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने की है।
एनआईए को भी थी तलाश
झारखंड पुलिस के अतिरिक्त एनआईए को भी राजेश उरांव की तलाश थी। राजेश उरांव के खिलाफ लातेहार के चंदवा में हुए चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में एनआईए ने भी केस दर्ज किया था। 17 जुलाई 2022 को एनआईए के निर्देश पर राजेश उरांव के घर पर घाघरा पुलिस ने इश्तेहार भी चिपकाया था। चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले की जांच कर रही।
इन पर रखी गयी है इनाम की राशि
एनआईए ने झारखंड में एक करोड़ के इनामी पतिराम मांझी पर 10 लाख, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस, सौरभ दा पर पांच लाख, नवीन, रवींद्र गंझू, छोटू खेरवार, अमन गंझू, नीरज सिंह खेरवार और मृत्युंजय भुईंया पर चार लाख, मनीष यादव, संटू भुईयां, नागेंद्र यादव, शीतल मोची, नेशनल गंझू, कुंदन खेरवार पर तीन-तीन लाख, खतेश गंझू, रंथू उरांव, अनिल तुरी, प्रदीप सिंह खेरवार पर दो-दो लाख, राजेश उरांव, लजीम अंसारी, जितेंद्र नागेशिया पर एक-एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की है। एनआईए ने सभी को फरार घोषित करते हुए इनाम के राशि की घोषणा की है।
जेश उरांव मूल रुप से घाघरा थाना के हुटार गांव का रहने वाला था. बताते चले कि पिछले कई सालों से पुलिस और सुरक्षाबलों को राजेश की तलाश थी. राजेश रंथू उरांव और लाजिम अंसारी के दस्ते का सक्रिय सदस्य था. राजेश पर झारखंड पुलिस ने दो लाख और एनआईए ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. राजेश उरांव पर गुमला और लातेहार जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. लातेहार के चंदवा में चार पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में एनआईए के द्वारा भी राजेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. एनआईए के निर्देश पर 17 जुलाई 2022 को राजेश उरांव के घर घाघरा पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया था.