IPL में 26 मैच में 26 नए खिलाड़ी बने मैच विनर
नईदिल्ली
दुनिया की सबसे बड़ी और चर्चित लीग आईपीएल में आप आए दिन कई रिकॉर्ड बनते और टूटते देखते हैं, मगर आज हम आपको एक ऐसे कीर्तिमान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आपने पहले सुना होगा। हर मैच में एक ऐसा खिलाड़ी होता है जो शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को मैच जीताता है, इस खिलाड़ी को मुकाबले के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा जाता है। हर टीम में ऐसे कुछ ही खिलाड़ी होते हैं जो टीम की जीत में छाप छोड़ने के लिए जाने जाते हैं, मगर अगर हम कहें कि आईपीएल 2023 में अभी तक हर मैच में एक नया मैच विनर उभरकर सामने आया है तो आप क्या कहेंगे?
जी हां, इस साल कुछ ऐसा ही हुआ है। आईपीएल के सीजन 16 में अभी तक कुल 26 मैच खेले गए हैं और हर मुकाबले में एक किसी नए खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसका मतलब है कि 26 मैच के 26 अलग-अलग मैच विजेता खिलाड़ी। आईपीएल के इतिहास में शायद इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है।
आइए एक नजर डालते हैं इस साल के अभी तक के सभी प्लेयर ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों की सूची पर-
मैच-1 गुजरात बनाम चेन्नई राशिद खान
मैच-2 पंजाब बनाम कोलकाता अर्शदीप सिंह
मैच-3 लखनऊ बनाम दिल्ली मार्क वुड
मैच-4 राजस्थान बनाम हैदराबाद जोस बटलर
मैच-5 बैंगलोर बनाम मुंबई फाफ डु प्लेसिस
मैच-6 चेन्नई बनाम लखनऊ मोइन अली
मैच-7 गुजरात बनाम दिल्ली साईं सुदर्शन
मैच-8 पंजाब बनाम राजस्थान नाथन एलिस
मैच-9 कोलकाता बनाम बैंगलोर शार्दुल ठाकुर
मैच-10 लखनऊ बनाम हैदराबाद क्रुणाल पांड्या
मैच-11 राजस्थान बनाम दिल्ली यशस्वी जायसवाल
मैच-12 चेन्नई बनाम मुंबई रविंद्र जडेजा
मैच-13 कोलकाता बनाम गुजरात रिंकू सिंह
मैच-14 हैदराबाद बनाम पंजाब शिखर धवन
मैच-15 बैंगलैर बनाम लखनऊ निकोलर पूरन
मैच-16 दिल्ली बनाम मुंबई रोहित शर्मा
मैच-17 चेन्नई बनाम राजस्थान आर अश्विन
मैच-18 पंजाब बनाम गुजरात मोहित शर्मा
मैच-19 कोलकाता बनाम हैदराबाद हैरी ब्रूक
मैच-20 बैंगलोर बनाम दिल्ली विराट कोहली
मैच-21 लखनऊ बनाम पंजाब सिकंदर रजा
मैच-22 मुंबई बनाम कोलकाता वेंकटेश अय्यर
मैच-23 गुजरात बनाम राजस्थान शिमरन हेटमायर
मैच-24 बैंगलोर बनाम चेन्नई डेवोन कॉन्वे
मैच-25 हैदराबाद बनाम मुंबई कैमरून ग्रीन
मैच-26 राजस्थान बनाम लखनऊ मार्कस स्टॉयनिस
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। एलएसजी के लिए काइल मेयर्स ने अर्धशतक जड़ा और टीम को 154 के स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान कप्तान केएल राहुल ने भी पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी करते हुए 39 रन जोड़े। आरआर के लिए अश्विन ने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने शानदार शुरुआते देते हुए पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। मगर यशस्वी के 44 के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन रन आउट हो गए और फिर बटलर के विकेट का भी पतन हुआ। इन तीन बड़े झटकों से आरआर की टीम उभर नहीं पाई। निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान 6 विकेट के नुकसान पर 144 ही रन बना सकी।