लोकसभा चुनाव – 2024: मतदाता जागरूकता के लिए वाहन रैली में 2500 प्रतिभागी देंगे मतदाता जागरूकता का संदेश
* मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन एवं कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंहश्री हरेंद्र नारायण मिसेज इंडिया इंटरनेशनल डॉ रीनू यादव रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
* मतदाता की शपथ भी दिलाई जाएगी
* रैली लालघाटी चौराहे से प्रारंभ होकर vip रोड होते हुए इकबाल मैदान ,बुधवारा, काली मंदिर जहांगीराबाद ,न्यू मार्केट, लिंक रोड नंबर 1 होते हुए शौर्य स्मारक पर समाप्त होगी
भोपाल
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता का संदेश देने हेतु जिला प्रशासन के तत्वावधान में रविवार 31 मार्च 2024 को दो-पहिया वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह , सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल स्वीप श्री ऋतुराज एवं आयुक्त नगर निगम श्री हरेंद्र नारायण मिसेज इंडिया इंटरनेशनल डॉ रीनू यादव रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।
रैली में सभी जिला अधिकारी, विभिन्न बाइकर्स ग्रुप, क्लब के सदस्य एवं वालंटियर्स सहित 2500 प्रतिभागी सम्मिलित होकर मतदाता जागरूकता का संदेश देंगे।
मतदान के प्रति जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से इस रैली आयोजित की जा रही है जो लिए प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होगी ।रैली लालघाटी से प्रारंभ होकर शौर्य स्मारक, अरेरा हिल्स में सम्पन्न होगी।
रैली का निर्धारित रूट इस प्रकार है:-
*लालघाटी चौराहे से प्रारंभ होकर से वी.आई.पी. रोड , कर्बला, गोहर महल से इक़बाल मैदान , मोती मस्जिद, बुधवारा , काली मंदिर , जहांगीराबाद , लालपरेड , रोशनपुरा , अपैक्स बैंक से नानके पेट्रोल पंप , लिंक रोड no 1 से व्यापमं चौराहा होते हुए शौर्य स्मारक के गेट no 1 पर समाप्त होगी।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता का संदेश देने हेतु जिला प्रशासन के तत्वावधान में रविवार 31 मार्च 2024 को दो-पहिया वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, डॉ. रीनू यादव, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली में सभी जिला अधिकारी, विभिन्न बाइकर्स ग्रुप, क्लब के सदस्य एवं वालंटियर्स सहित 2500 प्रतिभागी सम्मिलित होकर मतदाता जागरूकता का संदेश देंगे।
मतदान के प्रति जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से इस रैली आयोजित की जा रही है जो लिए प्रातः 7 बजे से लालघाटी से प्रारंभ होकर शौर्य स्मारक, अरेरा हिल्स में सम्पन्न होगी। रैली का निर्धारित रूट इस प्रकार है –
रैली लालघाटी चौराहे से प्रारंभ होकर से वी.आई.पी. रोड से गोहर महल से इक़बाल मैदान से मोती मस्जिद बुधवारा से काली मंदिर से जहांगीराबाद से लालपरेड से रोशनपुरा से अपैक्स बैंक से नानके पेट्रोल पंप से व्यापमं चौराहा होते हुए शौर्य स्मारक पर समाप्त होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी गणमान्य नागरिकों, युवाओं के साथ-साथ अन्य सभी लोगों से अपील की है कि मतदाता जागरूकता के इस अभियान में सहभागिता निभाकर मतदाताओं को मतदान हेतु अभिप्रेरित करें। निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी गणमान्य नागरिकों, युवाओं के साथ-साथ अन्य सभी लोगों से अपील की है कि मतदाता जागरूकता के इस अभियान में सहभागिता निभाकर मतदाताओं को मतदान हेतु अभिप्रेरित करें।