बीजापुर
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मोदकपाल थाना से डीआरजी, महिला कमांडो सीआरपीएफ 170 ए कंपनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर कांदुलनार की ओर निकली हुई थी। सर्चिंग अभियान में एमसीपी कार्यवाही के दौरान कांदुलनार की तरफ से आ रहे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एनसी- 5458 हीरो डीलक्स में एक युवक व युवती आते हुए दिखे, जिन्हें संदेह के आधार पर महिला कमांडो की उपस्थिति में रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम सुक्की पुनेम उर्फ कुमारी पुनेम (एलओएस डिप्टी कमांडर आवापल्ली) व विनीत इरपा ग्राम लेण्ड्रा बसागुड़ा कानिवासी होना बताया। युवती के पास रखे बैग की जांच करने पर नक्सली पोस्टर, पाम्पलेट व पर्चा बरामद किया गया जिसमें शासन विरोधी नारे लिखे हुए हैं।
गिरफ्तार महिला नक्सली एलओएस डिप्टी कमांडर सुक्की पुनेम के विरुद्ध छग शासन की ईनामी नीति के तहत 3 लाख का ईनाम घोषित हैं। जो 25 मार्च 2020 को आवापल्ली थाना क्षेत्र के चेरकडोडी से भण्डारपाल रोड निर्माण कार्य मे लगे पोकलेन व ट्रेक्टर में आगजनी की घटना एवं मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम अंगमपल्ली पटेलपारा में 18 मार्च 2023 को ग्रामीण की हत्या की वारदात में शामिल थी। मोदकपाल थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर सोमवार को न्ययालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया।