भारत में एक दिन में कोविड-19 के 182 नए मामले सामने आए, एक की मौत
नई दिल्ली
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 182 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,525 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में केरल में एक मौत की सूचना मिली है। देश में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या 5 दिसंबर तक घट गई थी, लेकिन नए संस्करण के उभरने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद इसमें वृद्धि देखी गई। 5 दिसंबर के बाद, 31 दिसंबर तक के बीच एक दिन 841 नए मामले सामने आए थे, जो मई 2021 में दर्ज किए गए चरम मामलों का 0.2 प्रतिशत है।
JN.1 वेरिएंट नहीं है खतरनाक
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कुल सक्रिय मामलों में से लगभग 92 प्रतिशत लोग घरेलू क्वारंटीन के तहत ठीक हो रहे हैं। आधिकारिक सूत्र ने कहा, "वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि JN.1 वैरिएंट न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि कर रहा है और न ही अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु दर में वृद्धि कर रहा है। भारत ने अतीत में कोविड-19 की तीन लहरें देखी हैं, जिसमें अप्रैल-जून 2021 के दौरान डेल्टा लहर के दौरान दैनिक नए मामलों और मौतों की चरम घटनाएं दर्ज की गईं।"
कोरोना से अबतक इतने लोगों की हुई मौत
7 मई, 2021 को 4,14,188 मामले और 3,915 मौतें दर्ज की गई थीं, जो भारत के इतिहास में दैनिक मामलों का सबसे चरम था। 2020 की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से, 4.5 करोड़ से अधिक लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं और 5.3 लाख से अधिक मौतें दर्ज की गईं।
कोरोना से अबतक 4.4 करोड़ से अधिक लोग हुए ठीक
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।