भोपालमध्यप्रदेश

15 वर्ष पुराने शासकीय वाहनों को आरव्हीएसएफ केन्द्रों से स्क्रेप करा सकेंगे : परिवहन मंत्री राजपूत

निजी वाहनों के लिये स्क्रेपिंग की अनिवार्यता नहीं, स्वेच्छा से करा सकेंगे स्क्रेप

भोपाल

परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि प्रदूषण कम करने एवं सड़क, वाहन और यात्रियों की सुरक्षा में सुधार लाने के लिए 15 वर्ष पुराने अनुपयुक्त और प्रदूषणकारी वाहनों को स्क्रेप किया जाना है। इससे जहाँ एक ओर प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और ऑटोमोबाइल सेक्टर को प्रोत्साहन देकर ऑटोमेटिव, स्टील और इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को प्रोत्साहित किया जा सकेगा। इन वाहनों को रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रेपिंग फेसिलिटी (आरव्हीएसएफ) केन्द्रों के माध्यम से स्क्रेप कराया जा सकेगा।

डिपॉटिज प्रमाण-पत्र से मिलेंगी सुविधाएँ

परिवहन मंत्री राजपूत ने बताया कि पुराने वाहनों को स्क्रेपिंग के लिये जमा कराने के बाद सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट वाहन जमाकर्ता को प्रदान किया जायेगा। जिस व्यक्ति के नाम से डिपाटिज सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा, उसी व्यक्ति के नाम पर नया वाहन क्रय किये जाने पर करों में छूट प्रदान की जायेगी। सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट नया वाहन खरीदने के लिये एक आवश्यक और पर्याप्त दस्तावेज होगा, जो प्रमाण-पत्र जारी होने की तिथि से 2 वर्ष तक वैध रहेगा। प्रत्येक नये मालिक को सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट का हस्तांतरण फार्म 2डी के अनुसार ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर किया जायेगा। डिपॉजिट सर्टिफिकेट का एक बार उपयोग होने के बाद उसे परिवहन कार्यालय अथवा डीलर द्वारा वाहन डेटाबेस में रद्द के रूप में दर्ज कर दिया जायेगा। स्क्रेप वाहन की श्रेणी का नया वाहन क्रय करने पर ही कर में छूट प्रदान की जायेगी।

नया वाहन क्रय करने पर लाइफ टाइम टेक्स जमा किये जाने की स्थिति में गैर-परिवहन यानों पर 25 प्रतिशत तथा परिवहन यानों पर 15 प्रतिशत मोटरयान कर में एकमुश्त छूट प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही मासिक/त्रैमासिक/वार्षिक कर जमा किये जाने की स्थिति में गैर-परिवहन यानों पर देय कर पर 15 वर्ष तक 25 प्रतिशत और परिवहन यानों पर 15 प्रतिशत मोटरयान कर में छूट प्रदान की जायेगी।

निजी वाहनों के लिए अनिवार्यता नहीं

मंत्री राजपूत ने बताया कि ऐसे निजी वाहन जो 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, को स्क्रेप कराने की वर्तमान में अनिवार्यता नहीं है। वाहन स्वामी अपनी स्वेच्छा से चाहें तो वाहन स्क्रेप करा कर शासन को दिए गए जीवनकाल मोटरयान-कर एवं अन्य आवश्यक करों में छूट का लाभ ले सकते हैं। राज्य में पंजीकृत किसी भी श्रेणी के वाहन, जिन पर किसी मोटरयान कर या दण्ड की राशि बकाया है, ऐसे वाहनों को पंजीकृत वाहन स्क्रेपिंग सेंटर के माध्यम से स्क्रेप कराने की शर्त पर 31 मार्च 2024 तक एकमुश्त भुगतान करने पर बकाया मोटरयान कर अथवा दण्ड की राशि पर 90 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।

इंदौर और भोपाल में स्क्रेपिंग सेंटर

मंत्री राजपूत ने बताया कि इंदौर में स्क्रेपिंग सेंटर प्रारंभ किया जा चुका है, जबकि भोपाल में एक माह में सेंटर अपनी सेवाएँ प्रारंभ कर देगा। इसके साथ ही भारी माल एवं यात्री वाहनों और मध्यम एवं हल्के परिवहन यानों के फिटनेस प्रमाण-पत्रों का नवीनीकरण अनिवार्य रूप से स्व-चलित परीक्षण स्टेशन के माध्यम से ही किया जायेगा।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button