रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के समय 2001 से राज्य स्तरीय रेडियोलॉजिस्ट की कान्फ्रेंस लगातार आयोजित की जा रही है। इस बार दो दिवसीय कान्फ्रेंस 15 व 16 अप्रैल को रायपुर में पुन: होने जा रहा है। पहले दिन फार्मल शुरूआत के बाद दूसरे दिन विधिवत शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव प्रात: 11 बजे होटल बेबीलॉन-इन में करेंगे। इसमें स्वास्थ्य सचिव श्री आर. प्रसन्ना, डी.एम.ई., डॉ. अशोक चन्द्राकर, वाइस चांसलर, आयुष युनिवर्सिटी, डॉ. विष्णु दत्त, नेहरू मेडीकल कालेज की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया एवं अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एस.वी.एस. नेताम उपस्थित रहेंगे।
रेडियोलॉजिस्ट एवं छत्तीसगढ़ के लोगों को सुलभ उपचार पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता डॉ. टी. एल. एन. प्रवीन (हैदराबाद) डॉ. दीपक पाटकर (मुम्बई), डॉ. मोहित शाह, डॉ. अनघा जोशी (मुम्बई), डॉ. मनफूल सिंघल (चंडीगढ़), डॉ. अनिरूद्ध कुलकर्णी एवं डॉ. शिल्पा सावरकर (औरंगाबाद), डॉ. मीनू बत्रा (कोच्चि केरल), डॉ. भरत होसूबे (पुणे), डॉ. प्रशांत आंकार (नागपुर), प्रोफेसर डॉ. आनंद जायसवाल, डॉ. नरेन्द्र बोधे, डॉ. प्रतिमा इस्सर, डॉ. सी. डी. साहू एवं डॉ. अपेक्षा सुपेकर अपना व्याख्यान देंगे। विशेष रूप से कार्यशाला का भी आयोजन है जिसमें हृदय की 12 हफ्ते की बीमारियों पर डायरेक्ट टेलीकास्ट होगा।आई.आर.आई.ए.के अध्यक्ष डॉ. ए. ए. उस्मान व सचिव डॉ. आनंद जायसवाल ने इस कान्फ्रेंस को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए सभी से हिस्सा लेने का आग्रह किया है।