राजधानी भोपाल में दिन दहाड़े गुंडागर्दी कर घर से फेंका सामान, हुई लुटपाट
हथियारों के दम पर गाली-गलौच हाथापाई करते हुए घर के बाहर फेंका सामान

भोपाल। राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र के लांबाखेड़ा के शारदा नगर में दिन दहाड़े गुंडागर्दी कर घर से सामान फेंक दिया गया। जिसमें पीड़ित परिवार पर हथियारों के दम पर परिवार के साथ गाली-गलौच हाथापाई करते हुए घर का सामान बाहर फेंक दिया गया।
देखिए वीडियो पर किस तरह मचाया आतंक, कालोनीवासी भी हुए हैरान

उक्त जानकारी देते हुए पीड़ित रणजीत सिंह गोस्वामी ने बताया कि हम नियमितता के अनुसार घर में खाना खाने बैठने वाले थे थे तभी अचानक घर की बेल बजी दरवाज़ा खोला तो एक महिलाओं के साथ घर के पीछे रहने वाले आदर्श साहू उर्फ लक्की साहू एवं उसकी मां लता साहू, जोया खान सहित 3 महिलाओं के साथ 8 से अधिक गुंडे घर में घुसकर सामान फेंकने लगे। मुझे मेरी बेटियों के साथ मारपीट करते हुए घर के बाहर कर दिया गया है।
घर में रखे कीमती सामान और नगद राशि अलमारी का लॉकर तोड़ कर ले गए। रणजीत गोस्वामी ने बताया कि बहु की नौकरी लगी है जिसके कारण बहु और पत्नी बनारस में गई है। परिवार में मैं और बेटियां घर में थे, जिसके चलते यह लोग अचानक घर में घूस सके। इस मौके पर कॉलोनी वासी भी मौजूद थे लेकिन मुस्लिम महिलाएं आगे आ गई और उन्हें गंदी गंदी गालियां देकर झुमा झटकी करने पर उतारू हो गई। यदि कालोनी में ऐसी घटनाएं होंगी। पुलिस को सूचना देने के एक घंटे के बाद पुलिस पहुंची और आदर्श साहू उर्फ लक्की साहू ने मकान का सामान बाहर फेंक कर ताला लगा दिया जिस पर मौके पर पहुंची 100 डायल ने लक्की साहू को भी थाने ले गई।
बताया जाता है कि उक्त मकान की फर्जी रजिस्ट्री के माध्यम से गुंडागर्दी कर मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया गया है। रणजीत नामदेव ने बताया कि एक वर्ष पहले इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसकी जांच आज दिनांक तक कोई जांच नहीं हुई है।