राजनीति

‘मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या की साजिश’ पर क्या बोले बीजेपी कैंडिडेट, जा चुके हैं जेल

 नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा कैंडिडेट मणिकांत राठौड़ ने तमाम दावों को खारिज करते हुए कहा सोशल मीडिया पर प्रसारित ऑडियो क्लिप फर्जी है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में खड़गे के बेटे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे भाजपा उम्मीदवार राठौड़ ने कहा कि मैं कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों से हैरान हूं, हंसी आ रही है कि कांग्रेस चुनाव में अपनी हार से कितना डर रही है। पिछले साल 13 नवंबर को खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को हत्या की धमकी देने के आरोप में राठौड़ को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी।

मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रचने के आरोपों के बाद एएनआई से बात करते हुए कर्नाटक में भाजपा कैंडिडेट मणिकांत राठौड़ ने कहा, "मैं बहुत हैरान था और बहुत हंसा था कि कांग्रेस चुनाव हारने से इतना डरती है। इसलिए वे इस तरह के झूठे आरोप लगा रहे हैं। मैंने कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।" उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया पर कांग्रेस द्वारा प्रसारित किए जा रहे वीडियो झूठे हैं और मैंने किसी को धमकी नहीं दी है।"

बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा अपने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने के लिए एक "भयानक और" बदसूरत साजिश रच रही है। राठौड़ को खड़गे के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते और उन्हें और उनके परिवार को खत्म करने की बात करते हुए सुना जा सकता है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी और उनके बच्चों की हत्या की साजिश कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे किसी को नजरअंदाज करना चाहिए।"

नीली आंखों वाले लड़के की साजिश
सुरजेवाला ने आगे कहा, "और यह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। यह नीली आंखों वाला लड़का है, चित्तपुर भाजपा उम्मीदवार जिसका ट्रैक रिकॉर्ड आप मुझसे बेहतर जानते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई। मुझे पता है कि प्रधानमंत्री मूक बने रहेंगे, और ऐसा ही कर्नाटक पुलिस और भारत के चुनाव आयोग भी करेंगे। लेकिन कर्नाटक के लोग चुप नहीं रहेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे।"

मणिकांत बनाम खड़गे के बेटे में चुनावी जंग
गौरतलब है कि मणिकांत राठौड़ चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र से मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कांग्रेस के प्रियांक खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उन पर 30 से अधिक आपराधिक मामले हैं। पिछले साल 13 नवंबर को प्रियांक खड़गे को हत्या की धमकी देने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button