भोपालमध्यप्रदेशराज्य
सत्ता एक्सप्रेस समाचार पत्र का विमोचन आज, नरसिंहगढ़ पहुंचे मथुरा के संत
सत्ता एक्सप्रेस समाचार पत्र अपनी परंपरा के अनुसार सत्ता की रीति नीती का करेगा प्रसार: महंत श्री मोहनी शरण जी

भोपाल। चतुः सन्प्रदाय निरक वैधान परिषद् महंत श्री मोहिनी विहधी शरण महाराज स्थान साधिका धाम वृंदावन, ज्ञानेश जी महाराज, क्षेत्रीय अधिकारी आरएसएस देवेन्द्र सिंह राठोड़ पूर्व भी इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित थे। ट्रेन से सत्ता एक्सप्रेस समाचार पत्र के विमोचन एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने भोपाल रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि बहन अंकिता जोशी द्वारा समूह संपादक अनुराग शुक्ला के सुप्रयासों से अपनी लेखनी के द्वारा समाज और सत्ता के बीच पारदर्शिता का कार्य करेगा ऐसी आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास
है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मुक्त होगी और जहां जहां प्राचीन देवस्थान कब्जे में हैं उन्हें और साथ ही संभल के देवस्थान भी मुक्त होंगे और तीर्थ बनेंगे।
इस अवसर पर श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ कथा वाचक ज्ञानेश जी महाराज ने कहा कि सनातनियों की जागरूकता सर्व विदित हो गई है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण महाकुंभ में उमड़े श्रद्धालुओं की उपस्थिति से हो गया है।
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सत्ता एक्सप्रेस समाचार पत्र का विमोचन किया जाएगा एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा इसके लिए देश के नामी संतों की उपस्थिति में छोटा काश्मीर के नाम से विख्यात नरसिंहगढ़ में किया जाएगा।