भोपालमध्यप्रदेशराज्य

खुलासा: आशिक के साथ मिलकर करवाई पत्नी ने हत्या

10 घण्टे के अंदर थाना ईटखेड़ी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

भोपाल। पुलिस अधीक्षक देहात श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात डॉ नीरज चौरसिया के निर्देशन एवं एसडीओपी ईटखेडी सुश्री मंजू चौहान द्वारा स्वयं विवेचना टीम का नेतृत्व करते हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया गया।

संक्षिप्त घटना विवरण:- दि थेनांक 23.10.2023 के प्रातः 10.30 बजे थाना ईटखेडी को सूचना प्राप्त हुई की हीरालाल मीणा के खेत पर चल रही प्लाटिंग में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 35-36 साल का शव मृत हालत में पड़ा है। मौके पर पहुँचकर अज्ञात मृतक की पहचान हेतु सोशल मीडिया व मुखबिरों को पाबंद कर अज्ञात व्यक्ति की पहचान अमर यादव पिता बेनीप्रसाद उर्फ बटनलाल यादव उम्र 25 साल निवासी ज्ञान गंगा स्कूल के पास करोद थाना निशातपुरा, हाल मुकाम रवि मीणा भैया का किराये का मकान ग्राम ईटखेडी बैरासिया रोड भोपाल के रूप में हुई थी। प्राप्त सूचना पर मर्ग कमांक 41/2023 धारा 174 जाफी का पंजीबद्ध किया तथा असल अपराध क्रमांक 464/2023 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इस दौरान विवेचना मृतक अमर यादव के शव का पंचनाम एवं पीएम हेतु रवाना किया गया। इसके बाद विवेचना प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भोपाल देहात द्वारा टीम गठित की गई जिसमे एसडीओपी ईटखेडी सुश्री मंजू चौहान थाना प्रभारी ईटखेडी दुर्जन सिंह बरकडे थाना प्रभारी परवलिया सडक हरिशंकर वर्मा व हमराह स्टाफ द्वारा अज्ञात आरोपीगणों की तलाश हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्यों का संकलन किया गया। साथ ही सायबर टीम की सहायता से टेक्निकल साक्ष्य विवेचना में आये अन्य सक्ष्य सदेहीगणों से गहन पूछताछ, सीडीआर, कथनों के आधार पर हत्या की साजिश का खुलासा हुआ, जिसमें मृतक अमर यादव की पत्नि श्रीमती सरिता यादव ने अपने आशिक नरेश सिलावट पिता धन्नालाल सिलावट के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। जिसमे नरेश सिलावट द्वारा अन्य दो आरोपीगणों (1) धनराज उर्फ धन्ना लोधी पिता रामसिंह लोधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम हथाईखेडा थाना आनंद नगर जिला भोपाल (2) रोहित वंशकार उर्फ पप्पा पिता पप्पू वंशकार उम्र 23 साल निवासी न.न. 498 बाल विहार आनंद नगर‌ के पीछे थाना आनंद नगर हाल पता:- रवि मीना का किराये का मकान ग्राम ईटखेडी जिला भोपाल को शामिल कर उक्त साजिश का अंजाम दिया। आरोपीगणों के आपराधिक रिकार्ड का पता किया जा रहा है।

तरीका ए वारदात: मृतक की पत्नी सरिता यादव एवं उसके प्रेमी नरेश सिलावट द्वारा मृतक अमर सदव को अपने रास्ते से हटाने हेतु साजिश रची गई। जिसने नरेश सिलावट द्वारा आरोपीगण धनराज व रोहित वंशकार को पैसे का लालच देकर इस हत्या को अंजाम देने हेतु कहा गया। आरोपीगण धनराज व रोहित ने सोची समझी साजिश के तहत दिनांक 27.10.2023 की रात्रि करीबन 10.00 बजे मृतक अमर यादव को घटनास्थल पर बुलाया और उसको शराब पिलाकर शराब के नशे मे पास में पड़े पत्थर को सिर पर मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर घटनास्थल से फरार हो गये।

प्रकरण की सफलता में एसडीओपी ईटखेडी मंजू चौहान, थाना प्रभारी ईटखेडी, दुर्जन सिंह बरकडे, थाना प्रभारी परवलिया सडक उमाशंकर वर्मा, उनि विजय भाटी, उनि संध्या रघुवंशी, सउनि शेर सिंह सउनि मुकेश मीना, सउनि सुरेन्द वाजपेयी, प्र.आर 299 राजेन्द सोलंकी, आर 573 रईस खान, प्र.आर 2825 सुन्दरलाल अहिरवार, प्रआर 2237 मुश्ताक खान (सायबर शाखा), प्र, प्रआर 267 अरविन्द जाट, प्र.अर 2812 मलखान दाँगी प्र.अर 2410 गिरीश राठौर, प्र.आर 2732, डालचंद सराठे, आर 445 प्रशान्त सिंह तोमर, आर 1046 जितेन्द गिरी, आर 514 विष्णु तोमर, आर 3502 रूपेन्द्र देशमुख, आर 2963 लोकेश कुमार की प्रमुख भूमिका रही।

Pradesh 24 News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button