भोपालमध्यप्रदेश

70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़े मिल्खा सुल्तान

बैलगाड़ी प्रतियोगिता रोमांचक मुकाबले के साक्षी बने सैकड़ों युवाओं के साथ ग्रामीणों ने देखी परंपरागत बैलगाड़ी दौड़

भोपाल। राजधानी भोपाल के समीप ग्राम बागरोदा में आयोजित बैलगाड़ी प्रतियोगिता का यह दूसरा वर्ष था। जिसमें लगभग 45 बैलगाडिय़ां शामिल हुईं। यह प्रतियोगिता देखने के लिए अधिक संख्या में दर्शक मौजूद थे, इसमें चार पुरस्कार प्रदान किए गए जिसमें प्रथम पुरस्कार पट प्रेमी बागरोदा, द्वितीय पुरस्कार देव सिंह सर नयापुरा, तृतीय पुरस्कार बजरंग क्लब रिच्छारिया, चतुर्थ पुरस्कार सचिन पटेल भो खेड़ी ने जीता।

यह प्रतियोगिता बगरोदा में कराई जाती है। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमारे क्षेत्र के सभी युवा वर्ग को बुजुर्गों की याद दिलाई जाती है। हमारे बुजुर्ग बैलगाड़ी से चलते थे और बैलों को बड़ा प्रेम करते थे। लोगों की बैलों से दूरी बढ़ती जा रही है उस दूरी को कम करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

इस प्रतियोगिता की प्रमुख आयोजन समिति पट प्रेमी बागरोदा थी। ग्राम के सरपंच हरिनारायण पटेल, सफीक भाई, धीरज पटेल, इब्राहिम भाई, आशिक भाई, बबलू साहू और सभी साथियों के सहयोग से आज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने कहा कि आने वाले समय में इस बैलगाड़ी प्रतियोगिता को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा।

Pradesh 24 News

Related Articles

Back to top button