गैजेट्स

आपके दोस्त आपके फोन में कर रहे हैं तांका-झांकी तो तुरंत करें ऐप लॉक और फोटो हाइड

नई दिल्ली

स्मार्टफोन इतने ज्यादा जरूरी हो गए हैं कि आजकल बच्चे भी काफी इस्तेमाल करने लगे हैं। इसमें हमारा सारा का सारा डाटा सेव रहता है। जब भी हम बच्चों को अपना फोन देते हैं तो वो फोन में इधर-उधर भी झांकने लगते हैं। सिर्फ बच्चे ही क्यों, आप अपना फोन जब भी अपने किसी दोस्त को देते हैं तो वो भी तो यही करता है। फोन में तांका-झांकी करना लोगों की एक आदत बन चुकी है। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की परेशानी से परेशान है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे एंड्रॉइड फोन में ऐप्स को लॉक कर सकते हैं।

 

एंड्रॉइड फोन में ऐप्स को कैसे लॉक करें:
लोगों को अपने स्मार्टफोन में थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल करना होगा। इस ऐप का नाम App Lock है। चलिए जानते हैं इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करें।

स्टेप 1: सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर AppLock ऐप को डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 2: आपको कुछ परमशीन्स देनी होंगी जो भी ऐप आपसे मांगेगी।
स्टेप 3: इसके बाद "+" बटन पर टैप करें और उस ऐप पर टैप करें जिसे आप सिक्योरिटी लॉक लगाना चाहते हैं।
स्टेप 4: एक बार जब आप उन ऐप्स को चुन लेते हैं जिन्हें आप लॉक करना चाहते हैं, तो बस "+" बटन पर टैप कर दें। इसके बाद आपने जो भी ऐप सेलेक्ट की हैं वो लॉक हो जाएंगी।

स्मार्टफोन पर ज्यादातर गैलरी ऐप्स में फोटो या वीडियो को छिपाने का ऑप्शन होता है। गैलरी ऐप के सेटिंग सेक्शन में जाना होगा। हर फोन में सेटिंग अलग होती है। सैमसंग यूजर्स की बात करें तो गैलरी ऐप में फोटो या वीडियो को सेलेक्ट करें और फिर सेटिंग्स मेन्यू में Move To Secure Folder पर टैप कर दें।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button