भोपालमध्यप्रदेश
देश की जिला पंचायतों को पछाड़़कर भोपाल जिला पंचायत को प्रथम स्थान पर लाएंगे: दशरथ वैष्णव
हितग्राही मूलक कार्यों को प्राथमिकता दें पंचायत सचिव: जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी

भोपाल। मप्र सचिव कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दशरथ वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व जिला पंचायत सीईओ एवं वर्तमान देवास कलेक्टर आदरणीय ऋतुराज जी ( आईएएस ) के मार्गदर्शन में स्वच्छता के क्षेत्र में समूचे म.प्र. की जिला पंचायतों को पछाड़कर भोपाल जिला पंचायत को प्रथम स्थान पर लाए थे। अब जिला सीईओ आदरणीय इला तिवारी जी के कुशल नेतृत्व में हम सभी अपने जुनून और ज़ज़्बे से सारे देश की जिला पंचायतों को पछाड़कर भोपाल जिला पंचायत को प्रथम स्थान पर लाएंगे एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में भी जिला पंचायत भोपाल हमेशा की तरह एक नंबर पर रहेगी l
जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी का आज जिला पंचायत भोपाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पुर्व संध्या पर भव्य स्वागत किया।