खेल

भारत के ख‍िलाफ ऑस्ट्रेल‍िया ने T20 सीरीज के लिए टीम की घोष‍ित, ये धांसू ख‍िलाड़ी बना कप्तान

मुंबई

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भी भारतीय क्रिकेट फैंस के रोमांच में कमी नहीं आएगी। इसकी वजह है कि 19 नवंबर को वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। वर्ल्ड कप के बीच ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम का कप्तान मैथ्यू वेड को चुना गया है।
 

हाल ही में स्टार और अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया की टी20 क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। वहीं मिचेल मार्श इस वक्त भारत में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप का भी हिस्सा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपने कुछ खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है, जिसमें मिचेल मार्श, पैट कमिंस आदि खिलाड़ी हैं। ऐसे में अब 23 नवंबर से शुरू होने वाली भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में अनुभवी विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कप्तान चुना गया है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज भी इस टीम का हिस्सा हैं। वहीं युवा तनवीर संघा को भी चुना गया है।

ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोयनिस भी हैं टीम का हिस्सा

जो स्क्वाड ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए अनाउंस किया है, उसमें से आधे से ज्यादा खिलाड़ी इस वक्त भारत में ही मौजूद हैं और वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल औप मार्कस स्टोयनिस जैसे सीनियर प्लेयर्स भी भारत के खिलाफ 5 टी20 मुकाबलों में खेलते हुए नजर आएंगे। 23 नवंबर को सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

Pradesh 24 News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button