भोपालमध्यप्रदेश

प्रदेश में चुनाव खत्म होते ही 6 दिसंबर से शुरू होंगी अर्ध वार्षिक परीक्षाएं, जारी हुआ टाइम टेबल

भोपाल

मध्य प्रदेश में चुनावी मतगणना के तीन दिन बाद ही यहां छात्रों की अर्ध वार्षिक (Mid Term Exam) परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. शिक्षा विभाग ने अर्ध वार्षिक परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं छह दिसंबर से शुरू होंगी. 9वीं-10वीं की परीक्षाएं सुबह नौ बजे से शुरू होंगी, जबकि 11वीं और 12वीं के एग्जाम दोहपर की शिफ्ट में दोपहर दो बजे से शुरू होंगे. परीक्षा में विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए मॉडल पेपर भी शिक्षा विभाग ही मुहैया कराएगा.

टाइम टेबल किया गया जारी
लोक शिक्षण संचालनालय ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए हाफ ईयरली परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार, परीक्षाएं छह दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेंगी. अर्ध वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-2024 के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, परीक्षाएं नवंबर महीने तक के पाठ्यक्रम और माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी अंक योजना के आधार पर आयोजित होंगी.

परीक्षा कार्यक्रम में किसी भी सूरत में नहीं होगा बदलाव
लोक शिक्षण संचालनालय ने कहा है कि किसी भी सूरत में परीक्षा कार्यक्रम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हो सकेगा. शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश में स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान शासन द्वारा अगर कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षाएं तय तारीख और समय के अनुसार होंगी. प्रायोगिक विषयों की परीक्षा छह से 15 दिसंबर के बीच कभी भी ली जा सकती है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण यहां स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई काफी पिछड़ चुकी है. अधिकांश शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी होने के कारण सिलेबस टाइम टेबल से पीछे चल रहा है. वहीं परीक्षा की तारीख का एलान होने के साथ ही बच्चे भी काफी तनाव में हैं.

Pradesh 24 News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button