72 ली. हाथभट्टी मदिरा और 416 kg लाहन बरामद, 5 महिलाएं गिरफ्तार
भोपाल। कलेक्टर भोपाल श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में मंगलवार 28 मई को अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही में आबकारी कन्ट्रोलर रामगोपाल भदौरिया के नेतृत्व में व्रत उपनिरीक्षक संजय जैन एवं जिला आबकारी बल भोपाल ने गुनगा पठार, मनीखेड़ी, तरावली जोड़, करारिया, बैरासिया पठार क्षेत्र के कंजर ढेरों में संयुक दविश दी तो कंजर भारी बल को देखकर भाग खड़े हुए, मौके पर महिलाओं को दौड़कर गिरफ्त में लिया। कंजर डेरों के पास जंगलों,पठारों में गड़े कुप्पो एवम ड्रमों से 72 ली. हाथभट्टी मदिरा और 416 kg लाहन बरामद कर,म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के तहत गिरफ्तार महिला आरोपी रीता w/o अनिकेत कंजर, प्रीति w/आकाश कंजर,कविता w/o सतेंद्र कंजर, पूजा w/o संजू कंजर और निकिता d/o मेहताब कंजर के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए। लहान का मौके पर सेंपल लेकर विधिवत नष्ट किया।
उक्त कार्यवाही में जिले के सहायक आबकारी अधिकारी,आबकारी उपनिरीक्षक , मुख्य आरक्षक,आरक्षक एवं होमगार्ड जवान शामिल रहे। श्री रायचूरा ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध इस तरह की कड़ी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।