सुकमा
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन नीति विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना एवं पूना नर्कोम अभियान-नई सुबह, नई शुरूआत के तहत नक्सली संगठन में सक्रिय1 महिला सहित 3 नक्सलियों कवासी चैतो (केएमएस सदस्या), माड़वी हांदा (आरपीसी कोषाध्यक्ष, मार्जुम पंचायत अन्तर्गत),माड़वी पोज्जा (प्लाटून मिलिशिया सदस्य) निवासी सभी तोंगपाल क्षेत्र के द्वारा बुधवार को नक्सल आॅपरेशन कार्यालय सुकमा में तोमेश वर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोंगपाल एवं राजेश कुमार पाण्डेय सहायक कमाण्डेन्ट 227 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
नक्सलियों के आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोंगपाल के नेतृत्व में क्यूआरटी तोंगपाल एवं 227 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा। सभी आत्मसमर्पित नक्सली संगठन मे उपरोक्त पदों पर रहते हुये थाना तोंगपाल क्षेत्र में घटित विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहे है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जायेगा।