भोपालमध्यप्रदेश
2 साल से चल रहा फरार 2000 का इनामी वारंटी बमोरी कला पुलिस ने किया गिरफ्तार
टीकमगढ़
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रोहित काशबानी टीकमगढ़ एवं श्रीमान अभी पुलिस महोदय श्री सीताराम सतसैया के निर्देशानुसार श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री अभिषेक गौतम जतारा के मार्गदर्शन के अनुसार इनामी फरारी स्थाई वारंटी में हेतु धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत थाना बमोरी कला पुलिस द्वारा थाना बमोरी कला की प्रकरण क्रमांक 878/2016में 2 वर्ष से फरार चल रहे ₹2000 के इनामी स्थाई वारंटी श्याम लाल पिता मलखान यादव निवासी ग्राम सुजानपुरा थाना बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश की बादशाहपुर बस स्टैंड बादशाहपुर गुडगांव हरियाणा से गिरफ्तार किया जिससे माननीय न्यायालय में पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बमोरी कला रश्मि जैन प्रधान आरक्षक 156 शैलेंद्र सिंह प्र आर 371 रहमान खान आर 174 पवन प्रजापति की विशेष भूमिका रही।
Pradesh 24 News